Vivo का टी सीरीज का स्मार्टफोन मार्किट में आ चूका है , भारत से पहले ये स्मार्टफोन चीन में लांच हुआ था। लेकिन vivo के स्टेटमेंट के हिसाब से चीन में लांच हुए स्मार्टफोन vivo t1 5G और इंडिया में लांच हुए vivo t1 5G के फीचर्स अलग अलग हैं। भारत में ये स्मार्ट फ़ोन 9 फरवरी 2022 को लांच हुआ है। इसमें तीन RAM वैरिएंट के साथ ये लॉन्च किया गया है। Vivo T1 5G में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Vivo t1 5g की कीमत क्या है ? (what is Vivo T1 5G Price?):- vivo t1 5G स्मार्टफोन इंडिया में 4GB RAM वैरिएंट + 128GB स्टोरेज में 15990 रुपये की कीमत के साथ लांच हुआ है। इसके अलावा 6GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 16990 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 19990 रुपये है। Flipkart पर ये स्मार्टफोन जल्द ही available हो जायेगा।
Vivo t1 5g smartphone कैमरा क़्वालिटी (Vivo t1 5g camera quality) :- Vivo t1 5G के साथ तीन रियर कैमरा और फ्रंट में एक 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के साथ सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोट्रेट मोड मिलेगा ये फीचर सिर्फ 6GB ,8GB RAM वाले स्मार्टफोन के साथ ही मिलेगा। रियर में बेस्ट पिक्चर क्वालिटी के साथ 50MP कैमरा परफेक्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिल सकेगा। रियर कैमरा के सिल्वर रिंग डिज़ाइन है जो फ़ोन को बहुत ही बढ़िया लुक देती है , vivo का ये स्मार्टफोन काफी बढ़िया है अगर कीमत की बात करे तो।
Vivo t1 5g स्मार्टफोन की क्या क़्वालिटी है? (Vivo t1 5G smartphone specifications):-
Vivo t1 5G में एंड्रॉयड 12 दिया गया है। FunTouch OS 12 एंड्राइड 12 पर आधारित है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है , Vivo t1 5g की रिफ्रेश रेट 120Hz है। Vivo T1 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है।
Vivo t1 5G बैटरी क़्वालिटी (Vivo t1 5G battery Quality):- Vivo t1 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। 5G टेक्नोलॉजी को देखते हुए इसमें 18W चार्जर काफी कम है ।
केंद्र सरकार की तरफ से जल्द भारत में 5G कनेक्टिविटी देने का वाद किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साल 2023 के आखिरी और साल 2024 के शुरुआत तक भारत में 5G कनेक्टविटी को रोलआउट किया जा सकता है। 5G नेटवर्क आने की घोषणा पर पहले से ही स्मार्टफोन कंपनियां 5G फ़ोन्स रोल आउट कर चुकी हैं।4G की 1 Gbps (गीगाबिट्स प्रति सेकंड) की तुलना में 5G के हाई-बैंड स्पेक्ट्रम में इंटरनेट स्पीड को 20 Gbps की high speed तक टेस्ट किया गया है।
Vivo t1 5g vs motorola
Vivo T series , vivo का सबसे स्लिम और फ़ास्ट स्मार्टफोन है।
Nice
[…] everyone buys a new smartphone, they take care of many things at that time such as RAM, camera, etc. But along with these, one […]